Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > कथा सुनने वाले भक्तों के दुख हर लेते हैं महादेव: प्रदीप मिश्रा

कथा सुनने वाले भक्तों के दुख हर लेते हैं महादेव: प्रदीप मिश्रा

कथा सुनने वाले भक्तों के दुख हर लेते हैं महादेव: प्रदीप मिश्रा
X

भिण्ड। जो व्यक्ति शिव की भक्ति करता है उसे बाबा महादेव कभी अप्रसन्न नहीं रहने देंगे। जो व्यक्ति घर एवं दुकान छोड़कर दंदरौआ धाम में शिव महापुराण पुराण कथा सुन रहे हैं उनके बाबा महादेव हमेशा दुख दूर करेंगे। यह उद्गार दंदरौआ धाम में गुरु महाराज महंत बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज की पुण्य स्मृति पर मनाए जा रहे 27वें वार्षिक महोत्सव के अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा के तीससे दिवस अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने व्यक्त किए।

उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि जो व्यक्ति शिव की भक्ति करता है उसके काम बनने में कुछ देर जरूर लगती है लेकिन बनता जरूर है। शिव की भक्ति कभी खाली नहीं जाती है। व्यक्ति का भगवान पर भरोसा, समर्पण और विश्वास जितना पक्का होगा, भोलेनाथ उस व्यक्ति के दुख उतनी ही जल्दी दूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सलाह और संयोग दो शब्द अलग-अलग हैं लेकिन इन दोनों में जमीन और आसमान का अंतर है। इस संसार में सलाह देने वाले बहुत मिल जाते हैं लेकिन सहयोग देने वाले नहीं मिलते हंै। भगवान राम के पास सलाह देने वाले कम थे, सहयोग देने वाले बहुत थे जबकि रावण के पास सलाह देने वाले ज्यादा थे और सहयोग देने वाले एक आध ही थे। आज-कल संसार में सलाह देने वाले बहुत मिल जाएंगे लेकिन सहयोग देने वाले कोई नहीं मिलते।

शिव महापुराण कथा दोपहर एक से शाम चार बजे तक चल रही है। जो दो दिसम्बर तक चलेगी। यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री द्वारा यज्ञ पूजन सुबह सात से दस बजे तक कराया जा रहा है। मुख्य यजमान एवं कथा पारीक्षित साधना अखिलेश तिवारी हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था वृंदावन धाम के महंत राधिकादास महाराज देख रहे हैं। आज कथा पांडाल में जड़ेरूआ सरकार, महंत कालिदास महाराज तेजपुरा, रामवरन पुजारी, पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, राहुल भदौरिया, समाजसेवी नाथूराम चुरारिया एवं किशन मुगदल, जलज त्रिपाठी, रामहरी शर्मा अधिवक्ता, बृजकिशोर शर्मा, पवन शास्त्री, सरदार सिंह, नरसी दद्दा सहित लाखों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Updated : 30 Nov 2023 8:16 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top