Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भिंड > मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 28-29 जुलाई को रहेंगे भिण्ड में, कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 28-29 जुलाई को रहेंगे भिण्ड में, कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 28-29 जुलाई को रहेंगे भिण्ड में, कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात
X

भिण्ड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 28 जुलाई एवं 29 जुलाई को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम भिण्ड जिले में नियत है। इस भ्रमण कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने निम्नानुसार कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से अंकित स्थान पर कार्यक्रम आरंभ से कार्यक्रम समाप्ति उपरांत एवं भीड के शांतिपूर्ण प्रस्थान पर्यन्त तक निश्चित की है।

कार्यपालिक दण्डाधिकारियों में नायब तहसीलदार रवीस भदौथ्रया को रतनपुरा, नायब तहसीलदार केके शर्मा को दबोह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र चौहान की सलैया, राजस्व निरीक्षक बलराम दौहरे की देवरी, तहसीलदार साहिर खान की चौरई तिराहा, तहसीलदार लक्ष्मण पटेल एवं तहसीलदार प्रदीप मिश्रा की लहार पर, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश दौहरे की भटपुरा, राजस्व निरीक्षक नरेश रायपुरिया की बराह पर, राजस्व निरीक्षक अशोक टेनवार की गिरवासा पर, नायब तहसीलदार माला शर्मा की बडेरा पर, नायब तहसीलदार वंदना यादव की मौ पर, राजस्व निरीक्षक आरपी शर्मा की देहगांव पर, राजस्व निरीक्षक केबी द्विवेदी की झांकरी पर, नायब तहसीलदार योगिता बाजपेयी एवं नायब तहसीलदार शिल्पासिंह की गोहद-वाया चितोरा पर, नायब तहसीलदार रंजीत सिंह की जैतपुरा पर, नायब तहसीलदार केपीएस भदौरिया की गिंगरखी पर, तहसीलदार ओपी राजपूत की बहुआ पर रहेगी।

इसी प्रकार तहसीलदार अशोक गोवडिया, अधीक्षक भू अभिलेख आरके ढोडी एवं राजस्व निरीक्षक हितेन्द्र सिंह कुशवाह की मेहगांव पर, नायब तहसीलदार सुघर सिंह प्रजापति की विजयपुर पर, नायब तहसीलदार रवीस भदौरिया, नायब तहसीलदार धर्मेद्र चौहान एवं नायब तहसीलदार बलवीर सिंह भदौरिया की जिला मुख्यालय पर, तहसीलदार प्रमोद गर्ग की भिण्ड सर्किट हाउस पर, राजस्व निरीक्षक आंनद भदौरिया की मुडियाखेडा पर, नायब तहसीलदार आनंद यादव की गडूपुरा पर, तहसीलदार साहिर खान, तहसीलदार अशोक गोवडिया एवं राजस्व निरीक्षक प्रदीप ऋषीश्वर की परा पर, नायब तहसीलदार केके शर्मा की प्रतापपुरा पर, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह चौहान की विण्डवा रोड पर, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा की चौम्हो पर, नायब तहसीलदार अरविन्द शर्मा की दद्दा का कुंआ पर, राजस्व निरीक्षक राजीव भदौरिया की कचनाव पर एवं नायब तहसीलदार केपी सिंह भदौरिया की गोरमी पर तैनाती की गई है।

समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने मजिस्ट्रियल बैज एवं परिचय पत्र के साथ ड्यूटी पर उपस्थित होकर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा संपूर्ण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखेंगे।

Updated : 24 July 2018 2:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top