बहराइच: बाघ को सामने देख रोमांचित हुए फ्रेंड्स क्लब के सदस्य

क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद किया।

Update: 2021-05-18 12:39 GMT

बहराइच: वन्य जीव संरक्षण कार्य से कतर्नियाघाट सेंचुरी जा रही कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की टीम की गाड़ी के आगे जंगल में अचानक बाघ आ गया। सामने बाघ को देख क्लब के सदस्य रोमांचित हो उठे। क्लब अध्यक्ष ने अपने मोबाइल कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद की।

कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब बहराइच की पाँच सदस्यों की टीम वन एवं वन्य जीव संरक्षण कार्य के लिए कतर्नियाघाट जा रही थी, तभी रास्ते में पड़ने वाले निशानगाढ़ा रेंज मे पीडब्लूडी रोड पर एक बाघ कार के सामने दिखाई पड़ा। बाघ को सामने देख क्लब के सदस्य रोमांचित हो उठे। क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद किया।

भ्रमण से लौटकर आये लखमानी ने कहा कि आगामी 21 मई को कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब संस्था अपने कार्यकाल के पंद्रह वर्ष पूरे कर रही है। वन एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग और कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के 15 वर्षों के संयुक्त प्रयासों से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में बाघों की संख्या में आशातीत इजाफा हुआ है।

Tags:    

Similar News