SwadeshSwadesh

बहराइच: रोडवेज और डबल डेकर बसों की जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत छह घायल

Update: 2021-04-27 09:58 GMT

बहराइच: लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक रोडवेज बस की डबल डेकर एसी बस से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है, शेष घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय बहराइच में चल रहा है।

जिले के जरवलरोड थाना अंतर्गत घाघराघाट के निकट शुक्ला ढाबा के सामने सोमवार देर रात लगभग 9:30 बजे लखनऊ की तरफ से आ रही रोडवेज बस व विपरीत दिशा से आ रही डबल डेकर एसी बस की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें मौके पर ही 35 वर्षीय शिवनाथ शुक्ल पुत्र पप्पू शुक्ल निवासी माझा तरहटा थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा, 32 वर्षीय आकाश तिवारी पुत्र रामराखन निवासी भगहरबुलंद थाना कोतवाली जनपद गोंडा, रोडवेज बस चालक 50 वर्षीय रामचंद्र पुत्र अज्ञात की मौत हो गई।

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। जहां घायल हनीफ पुत्र अब्दुलहक निवासी सिरौली थाना हुजूरपुर बहराइच, विजयशंकर पुत्र सुरेश निवासी देदूभार थाना मटेरा बहराइच, प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली गोंडा, प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी वेदभार थाना मटेरा बहराइच, हिमांश दुबे पुत्र देवेंद्रनाथ निवासी रमचेरापुर थाना वजीरगंज गोंडा, प्रखर दुबे पुत्र देवेंद्रनाथ निवासी रमचेरापुर थाना वजीरगंज गोंडा घायल हो गए, जिनमें हिमांशु व प्रखर दुबे की हालत नाजुक होने के कारण उन्हेंं ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। जबकि शेष घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। थाना प्रभारी जरवल रोड अरुण द्विवेदी ने बताया कि मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


सीएम ने लिया घटना का संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बहराइच में सड़क हादसे पर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही मृतकों के स्वजनों को ढांढस भी बंधाया। उन्होंने घायलों के वहां पर समुचित इलाज करने के निर्देश देने के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है। 

प्रवासियों से भरी जीप ट्रक में घुसी, 10 लहूलुहान, पांच की हालत गंभीर

अलग-अलग महानगरों से आए प्रवासियों को ला रही एक जीप देर रात मटेरा के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। जीप में सवार 8 लोग लहूलुहान हो गए। इनमें पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी मजदूरी पेसा वर्ग के लोग हैं।

कोरोना महामारी के दौर में मुंबई व आसाम को कमाने गए लोग अब घर लौट रहे हैं। सोमवार रात को मुंबई और आसाम से जिला मुख्यालय पहुंचे 8 लोगों को घर पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिल रहा था। इसके चलते सभी ने संयुक्त रुप से जीप संख्या यूपी 32 ईएन 1729 को बुक किया। इसी जीप पर सवार होकर सभी नानपारा के लिए रवाना हुए। प्रवासियों से भरी जीप जब थाना मटेरा अंतर्गत किशुनपुर माफी चौराहा पर पहुंची तो जीप चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित जीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।

जीप में सवार बोझिया नानपारा निवासी सोहन पासवान, ओंकार, छोटू , सनेही लाल, सोनरई मटेरा निवासी मुकीम खान, प्रवीण कुमार निवासी बभनिया फाटा, जाहिद शेख निवासी नारायनपुर कला नानपारा, मनोज कुमार निवासी माघी नानपारा एवं दो अन्य अज्ञात युवक घायल हो गए। घायलों में सोहन, ओंकार, छोटू , सनेही और मनोज की हालत गंभीर है़।

Tags:    

Similar News