बहराइच: मतगणना के दौरान हार्ट अटैक से प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत

मतगणना के दौरान दोपहर में शिवपुर ब्लाक में मतगणना केंद्र पर प्रधान पद के एक प्रत्याशी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वही मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना के समय एक मतगणना कर्मी बेहोश हो गया। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तब हड़कंप मचा।

Update: 2021-05-02 14:31 GMT

बहराइच: पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को जिला व ब्लाक मुख्यालय पर अफरातफरी के बीच हुई। देर रात तक मतगणना का काम पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि अफरा-तफरी के बीच शुरू हुई मतगणना के दौरान दोपहर में शिवपुर ब्लाक में मतगणना केंद्र पर प्रधान पद के एक प्रत्याशी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वही मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना के समय एक मतगणना कर्मी बेहोश हो गया। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तब हड़कंप मचा।

पंचायत चुनाव के लिए जिले के 1045 ग्राम पंचायतों में 13703 ग्राम पंचायत वार्डों, 1580 क्षेत्र पंचायत वार्डों और 63 जिला पंचायत वार्डों में प्रधान पद, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए बीते 29 अप्रैल को वोट डाले गए थे। 2501251मतदाताओं के सापेक्ष 70 दशक 66 फ़ीसदी जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। रविवार को जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई।

सरकार की ओर से सभी मतगणना केंद्रों पर कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश थे। लेकिन सभी मतगणना केंद्रों पर व्यवस्थाएं हवा-हवाई साबित हुई। जमकर भीड़ उमड़ी। न किसी को मास्क की सुध थी नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान। जैसे तैसे सुबह शुरू हुई मत गणना शाम ढलने के साथ ही घिसटती दिखी। मतगणना के दौरान ही विकासखंड शिवपुर में ग्राम पंचायत शिवपुर की वोटों की गिनती के दौरान शिवपुर के निवर्तमान प्रधान और प्रधान पद के मौजूदा उम्मीदवार जमाल अहमद उर्फ मुन्नन की लगभग 2:30 बजे हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई। इससे मतगणना केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।

उधर मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय पर कक्ष संख्या 14 टेबुल संख्या 2 पर दोपहर में मतगणना कर्मचारी शिवराम की हालत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में अधिकारियों ने उनको मतगड़ना स्थल पर लगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर की टीम के पास भेजा। जहा तैनात ड़ा सुरेश कुशवाहा, जेके चौबे व एलटी बाबूराम के नेतृत्व में कोरोना जाच की गयी। कोविड जाच मे मतगणना कार्य में लगा सफाई कर्मचारी कोविड पाजटिव मिला।बीमार कर्मचारी को हटाकर उसके स्थान पर नये कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई।

वही परिसर मे चल रही मतगणना के दौरान जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 के भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव और सुखदीप सिंह में तीखी नोकझोंक होने की वजह से कुछ समय के लिए मतगणना बाधित भी हुई। मतगणना स्थल फर ड्यूटी पर तैनात कोतवाल नानपारा हर्ष वर्धन सिंह ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने भेज दिया। लगभग यही स्थिति पयागपुर, विषेशरगंज रिसिया, चितौरा, हुजूरपुर, नवाबगंज, महसी, जरवल मतगणना केंद्रों पर भी रही। जमकर भीड़ उमड़ी। कहीं भी कोविड नियमों का पालन नहीं दिखा।

Similar News