SwadeshSwadesh

बहराइच: अनियंत्रित स्कार्पियो से वन बैरियर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे बैरियर कर्मचारी

स्कर्पियों संख्या पीबी 65 एए 725 बिछिया वन बैरियर के पास अनियंत्रित होकर वन चौकी भवन से जा टकराई। जिससे पूरी चौकी तहस नहस हो गई। चौकी के दो पिलर, टीन शेड व अन्य नुक्सान हुआ है।

Update: 2021-04-24 14:56 GMT

बिछिया (बहराइच):  बहराइच की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो शनिवार सुबह कतर्नियाघाट रेंज में संतुलन खो बैठी। स्कार्पियो बिछिया बन बैरियर से जा टकराई। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। लेकिन वन बैरियर भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के वाहन को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।

कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत बिछिया- मिहींपुरवा मार्ग पर शनिवार सुबह लगभग 6 बजे बिछिया से बहराइच की तरफ जा रही स्कर्पियों संख्या पीबी 65 एए 725 बिछिया वन बैरियर के पास अनियंत्रित होकर वन चौकी भवन से जा टकराई। जिससे पूरी चौकी तहस नहस हो गई। चौकी के दो पिलर, टीन शेड व अन्य नुक्सान हुआ है।

मौके पर ड्यूटी पर तैनात असगर अली व अन्य कर्मियों किसी तरह भाग कर जान बचाई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बिछिया बीट इंचार्ज जमुना विश्कर्मा ने वाहन व चालक को कब्जे मे ले लिया है। चालक को वाहन समेत रेंज कार्यालय ले जाया गया है। बीट इंचार्ज ने कहा कि बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कर्मचारियों की जान भी जा सकती थी। वाहन को सीज कर चालक को जेल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News