SwadeshSwadesh

नोएडा: अब 30 अप्रैल तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू

अब यह 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। पहले यह आदेश 17 अप्रैल तक के लिए था।

Update: 2021-04-19 16:21 GMT

नोएडा: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी है। अब यह 30 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। पहले यह आदेश 17 अप्रैल तक के लिए था।

नोएडा में सोमवार को कोरोना के 425 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने नियमों की सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने गौर सिटी को सील करने का फैसला किया है। गौर सिटी-2 को भी सील कर दिया गया है। साथ ही जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने 1480 नए बेड बढ़ाने का फैसला लिया है।

जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि दिल्ली से आने वाले लोगों कि रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। प्रशासन का दावा है कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। टीके की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे के अनुसार, जिले के 13 अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें 2790 बेड पर इलाज की सुविधा है। जिम्स में 250, शारदा में 720, जेपी में 200, फोर्टिस 100, नोएडा कोविड में 300, एसआरएस में 170, प्रकाश में 100, इंडो गल्फ में 40, जेआर में 60, जेएस में 50 और निम्स में 300 बेड पर इलाज की सुविधा है। अभी आरोग्य में 100, नियो में 80, ईएसआई में 200, यथार्थ में 500, शर्मा में 100, सूर्या में 200 और मेट्रो अस्पताल में 100 बेड बढ़ाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। नोएडा जिले में 1491 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News