SwadeshSwadesh

स्पेशल ओलंपिक में आयुशी ने जीता स्वर्ण

Update: 2019-03-27 16:24 GMT

वृन्दावन। मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में संचालित वैशिष्ट्यम दिव्यांग विद्यालय की छात्रा आयुशी शर्मा ने स्पेशल ओलंपिक में भारत की ओर से खेलते हुए रोलर स्कैटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर मथुरा का नाम रोशन किया है।

ज्ञात हो कि आबू धाबू (दुबई) में 14 से 21 मार्च तक आयोजित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ओलंपिक 2019 में 175 देशों ने भाग लिया, जिसमें भारत की ओर से 240 प्रतिभागियों ने 14 खेलों में भाग लिया। रोलर स्कैटिंग में भारत की ओर से आयुशी ने सहभागिता करते हुए 500 मीटर रोलर स्कैटिंग में स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर में रजत पदक जीतकर मथुरा का नाम दुनिया में रोशन किया है। दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने आयुशी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक उप्र के चेयरमैन डा. अमिताभ मिश्रा, एरिया डायरेक्टर शास्वती नंदा, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अग्रवाल, भपाल मेहता, हर्ष चौहान, सीमा शर्मा, संजय भैया, विभोर प्रकाशम, सुमनलता, साध्वी सत्यप्रिया, स्वामी सत्यशील, शिशुपाल सिंह, अनीता चतुर्वेदी, बालजी चतुर्वेदी, ऐमी परीक, इं. अरविंद मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त कर वधाई दी। 

Similar News