SwadeshSwadesh

रेल रोको : किसानों ने गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में ट्रेन रोकी, यात्री परेशान

Update: 2021-10-18 08:37 GMT

गाजियाबाद। सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल रोक दी। इस दौरान किसान घंटों रेल के सामने बैठे किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रेल रोको आंदोलन के तहत सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए तथा रेल की पटरियों पर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान एक मॉलगाड़ी तो किसानों के पटरी पर बैठने के कारण ड्राइवर ने रेल रोक दी। इसके बाद किसान रेल के इंजन पर चढ़ गए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात था।

पटरियों पर बैठे किसानों का कहना है कि 4 बजे तक किसान यहां ट्रेन रोको आंदोलन चलाएंगे। किसान नेता जय मलिक ने कहा कि एमएसपी कानून और कृषि बिल की वापिसी के साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों को न्याय दिलाने के लिए गृह राज्य मंत्री को उनके पद से हटाये जाने की मांग को लेकर उनका आंदोलन चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News