बलिया: दिवंगत दो शिक्षकों के परिजनों को 'आपदा राहत कोष' से मिला एक-एक लाख

प्राशिसं रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कटहुरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहमोहम्मदपुर के सहायक अध्यापक क्रमशः अब्दुल मन्नान व महातम यादव का निधन विगत दिनों हो गया था। बुधवार को उक्त दोनों शिक्षकों के परिजनों को उनके घर जाकर 'आपदा राहत कोष' से एक-एक लाख रुपये सौंपा गया।

Update: 2021-05-12 14:11 GMT

बलिया: शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के परिषदीय शिक्षकों का कोई सानी नहीं। उत्कृष्ट सोच के बदौलत 'आपदा राहत कोष' सृजित कर यहां के शिक्षकों ने मिशाल कायम की है। यह कोष रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के उन शिक्षकों के परिवार का सहारा बनता है, जो असमय दुनिया छोड़ जाते है। इससे शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा रसोइयो के परिजनों को क्रमशः 100000, 50000 व 25000 रुपये की सहयोग राशि दी जाती है। इस कोष से बुधवार को भी दिवंगत दो शिक्षकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में सौंपी गयी।

प्राशिसं रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कटहुरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहमोहम्मदपुर के सहायक अध्यापक क्रमशः अब्दुल मन्नान व महातम यादव का निधन विगत दिनों हो गया था। बुधवार को उक्त दोनों शिक्षकों के परिजनों को उनके घर जाकर 'आपदा राहत कोष' से एक-एक लाख रुपये सौंपा गया।

इस मौके पर बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र, प्राशिसं रसड़ा के मंत्री उदय नारायण राम, भृगुनाथ सिंह, संजय कुमार यादव, धनन्जय प्रताप सिंह, नजमुल हक, परवेज अहमद, संजय गुप्ता, खुर्शीद अहमद, राधेश्याम तथा सत्यप्रकाश इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News