SwadeshSwadesh

...तो रद्द हो सकती है कक्षा 12 की भी बोर्ड परीक्षा

कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने का निर्णय पहले ही ले लिया है। इंटरमीडिएट के छात्रों का क्या हो इस पर मंथन चल रहा है।

Update: 2021-05-27 06:47 GMT

बहराइच: अब इंटरमीडिएट की परीक्षा भी रद्द होने के आसार बढ़ गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर इंटरमीडिएट के छात्रों के प्री बोर्ड और कक्षा 11 के वार्षिक एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा के पूर्णांक और प्राप्तांक का ब्यौरा मांगा है।

कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने का निर्णय पहले ही ले लिया है। इंटरमीडिएट के छात्रों का क्या हो इस पर मंथन चल रहा है।

इस बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर आगामी 28 मई तक इंटरमीडिएट के छात्रों के प्री बोर्ड और कक्षा 11 के वार्षिक एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा के पूर्णांक और प्राप्तांक का ब्यौरा तलब किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि परिषद का पत्र मिलने के बाद जिले के सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया गया है। इंटरमीडिएट के छात्रों का संपूर्ण डाटा अपलोड कराया जा रहा है। 28 मई की शाम से पहले ही पूरा डाटा बोर्ड को भेज दिया जाएगा।

डीआईओएस पांडेय ने कहा कि अभी इंटरमीडिएट परीक्षा के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है लेकिन परिषद की ओर से छात्रों का पूरा विवरण मांगे जाने के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है की कक्षा 10 की तरह ही इंटरमीडिएट परीक्षा के बारे में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद निर्णय ले सकता है।

Tags:    

Similar News