SwadeshSwadesh

गोरखपुर: कोरोना मरीजों से धन उगाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा द्वारा सामाजिक दूरी बनाते हुए मंडलायुक्त को संबोधित 2 सूत्री ज्ञापन अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी को सौंपा।

Update: 2021-05-15 13:07 GMT

गोरखपुर: गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा द्वारा सामाजिक दूरी बनाते हुए मंडलायुक्त को संबोधित 2 सूत्री ज्ञापन अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी को सौंपा।

मनीष ओझा ने बताया कि इस आपदा में कई लोग निःशुल्क और निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। कई लोग आपदा में भी अवसर की तलाश में हैं। गोरखपुर के निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों से लाखों रुपए वसूला जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। निजी अस्पताल ठीक इसके विपरीत कार्य करते हुए कोरोना मरीजों से लाखों रुपए वसूल रहे हैं।


कुछ लोगो द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी की जा रही है। गोरखपुर प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जाए। धन उगाही करने वालों वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द करके अस्पताल प्रबंधक पर ठोस कार्रवाई की जाए। अन्यथा आंदोलन को बाध्य होगे। इस दौरान प्रतीक त्रिपाठी,सूरज पांडे,अंकित गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News