SwadeshSwadesh

इटावा में कोयले से भरी मालगाड़ी हुई बेपटरी, रेल मार्ग बाधित

Update: 2022-04-30 10:21 GMT

इटावा।  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार दोपहर को कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। हादसे में मालगाड़ी के 70 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से डीएफसी रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के मलबे को हटाने में जुट गए। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी कानपुर से इटावा के रास्ते दिल्ली की ओर जा रही थी। भरथना के पास पहुंचते ही डेडिकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर (डीएफसी) रेलवे ट्रैक पर अचानक उसके डिब्बे बेपटरी हो गये। कुछ डिब्बे तो पटरी से उतरकर पलट गये। उसमे रखा गया कोयला फैल गया। इस बीच मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर मिली तो पूरे विभाग में हड़कमप मच गया। आनन-फानन में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। किन कारणों से यह घटना हुई है, रेलवे के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News