थाने में आराम फरमाती मिलीं विधायक की थानेदार पत्नी

एसपी ने तत्काल किया लाइन हाजिर

Update: 2021-06-14 10:57 GMT

महिला इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली के शहाबगंज थाने पर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थी

चंदौली। जिले में एसपी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं। इसी के अंतर्गत एसपी ने हाल ही में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे कि अपने आने इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाएं। जिसके बाद एसपी खुद ही निरीक्षण को निकल पड़े। ऐसे ने जब वो शहाबगंज थाने पहुंचे तो विधायक की थानेदार पत्नी आराम फरमा रही हैं। जो देखकर एसपी ने उन्हें तत्काल ही लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए चंदौली के एसपी अमित कुमार ने थानेदारों को इलाके में रात्रि गश्त का निर्देश जारी किया था। शनिवार की रात अचानक निरीक्षण पर निकले एसपी अमित कुमार ने जब शहाबगंज थाने के थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने इलाके में गश्त करने की बात कही। इस बातचीत के दौरान एसपी ने उनका लोकेशन भी जाना। जिसके बाद एक खुद ही गश्त पर निकल पड़े। महिला इंस्पेक्टर वंदना सिंह चंदौली के शहाबगंज थाने पर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थी। वंदना सिंह सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार के सहयोगी पार्टी 'अपना दल' के वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा से विधायक नीलरतन पटेल उर्फ 'नीलू' की पत्नी हैं।

एसपी ने किया लाइन हाजिर : निरीक्षण के दौरान ही एसपी अमित कुमार बिना किसी सूचना के सीधे शहाबगंज थाने पहुंच गए तो महिला इंस्पेक्टर थाने में आराम करती दिखीं। जिसके बाद एसपी अमित कुमार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही के लिए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News