जालसाजी ने सुरंग बनाकर बैंक में डाली धोखाधड़ी, लॉकर से चुराया 1.812 किलोग्राम सोना
कानपुर। जिले में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई तीन हत्याओं का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई थी कि चौबीस घंटे के भीतर बदमाशों ने भौती स्थित एसबीआई बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। एसबीआई बैंक में चोरी की घटना की जानकारी पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड आलाधिकारियों से साथ घटनास्थल पहुंचे।
सचेंडी थाना क्षेत्र के भौती में एसबीआई बैंक संचालित है और बगल में एक खाली प्लाट पड़ा हुआ है। देर रात चोर खाली पड़े प्लाट से आठ फीट की सुरंग बनाकर बैंक में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। अभी तक 1 किलो 812 ग्राम सोना चोरी करने की पुष्टि हुई है। बैंक में चोरी की सूचना पाकर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड डीसीपी पश्चिम विजय ढुल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस आयुक्त ने शाखा प्रबंधक नीरज राय से घटना के संबंध में पूछताछ की है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल का मुआयना कर मौके से साक्ष्य जुटाने में जुटी है।