बहराइच: पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह समेत 247 नए कोरोना संक्रमित

वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह समेत 247 नए कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं। इमेज ऑफ 41 संक्रमित रोगियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही सरकारी आंकड़ों में दो की मौत हुई है।

Update: 2021-05-13 12:31 GMT

बहराइच: जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थम नहीं रहा। वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह समेत 247 नए कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं। इमेज ऑफ 41 संक्रमित रोगियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही सरकारी आंकड़ों में दो की मौत हुई है।

कोरोनावायरस शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से पैर पसार रहा है। बुधवार को लिये गये 2266 सैम्पल की जांच रिपोर्ट देर रात सीएमओ कार्यालय को मिली। सीएमओ कार्यालय से जारी किए गए सूची में कोरोना संक्रमित 247 पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इस सूची में वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री काजीपुरा निवासी यासर शाह का नाम भी पॉजिटिव रोगियों में क्रमांक संख्या 18 पर अंकित है। 697 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। शेष लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है।

इस समय जिले में 1643 एक्टिव केस हैं। जिनमें 41 की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। इन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। बुधवार को कोविड हॉस्पिटल से 3 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 177 लोगों का होम आइसोलेसन पूरा हुआ है, इन 177 लोगों ने घरों में ही रहकर कोरोना वायरस को मात दी है।

बुधवार रात तक कुल 180 लोग कोरोना वायरस से मुक्ति पाकर स्वस्थ्य हो गये। सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 96 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। जबकि 4 को रेमडेसिविर दिया जा रहा है। जिले में 440 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं।

Tags:    

Similar News