SwadeshSwadesh

नव वर्ष मेला पांच अप्रैल को, प्रतियोगिताएं व कवि सम्मेलन होगा

Update: 2019-03-27 16:25 GMT

मथुरा। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर लगने वाले परम्परागत विशाल नववर्ष मेला को लेकर दीनदयाल नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख प्रदीप श्रीवास्तव एवं महानगर संघ चालक लालचन्द्र वासवानी, सह संचालक लक्ष्मीनारायण कक्कड़ के सान्निध्य में मेले के भव्य आयोजन के लिए नववर्ष मेला समिति की घोषणा की गयी।

समिति में संरक्षक सुरेशचन्द्र अग्रवाल कराची वाले, अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी, डॉ. सीएल डूल्लु बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह त्वचा रोग विशेषज्ञ, सुभाष चतुर्वेदी मशीनरी वाले, महामंत्री आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मंत्री योगेश आवा, यादवेन्द्र अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, अजय शर्मा, सुभाष सैनी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सर्राफ, सहकोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा के साथ ही नगर निगम के पार्षद रामदास चतुर्वेदी को प्रचार प्रमुख, आशीष अग्रवाल सहप्रचार प्रमुख, हरवीर सिंह प्रतियोगिता प्रमुख, विशाल रूहेला सह प्रतियोगिता प्रमुख, श्यामपाल सिंह कार्यालय प्रमुख एवं निर्णायक मंडल में प्रदीप अग्रवाल एवं इंजीनियर राजीव कृष्ण अग्रवाल घोषित किया गया है।

इसके साथ ही 51 सदस्यी कार्यकारिणी में डॉ. अजय शर्मा, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, बल्देव अग्रवाल, विकास वाष्र्णेय, डॉ. जमुना देवी, सरदार राजेन्द्र सिंह होरा, राजेन्द्र पटेल, हेमन्त अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह पिन्टू, मीरा मित्तल, राजकुमार टैंट वाले, मीरा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, पूनम भार्गव, अनुराधा शर्मा, सुरेश वर्मा प्रधानाचार्य आदि प्रतियोगिता व मेले को भव्यता व व्यवस्थित बनाने के लिए दायित्व सौपे गये हैं।

मेला समिति के महामंत्री आचार्य ब्रजेन्द्र नागर एवं प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला नववर्ष की पूर्व संध्या पर 5 अप्रैल मुक्ता आकाशीय रंगमंच पर दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होगा।  

Similar News