अवागढ़ हाउस में सपा, रालोद और बसपा कार्यकर्ताओं की ली बैठक
मथुरा। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने रालोद प्रत्याशी कुं. नरेन्द्र सिंह के समर्थन में गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के गांव मगोर्रा में जनसभा को संबोधित करने के लिए पार्टी प्रत्याशी के आवागढ फार्म हाउस पर पहुंचकर गठबंधन कार्यकर्ताओं में जोश भरा। जहां उनका गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने रालोद, सपा और बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक जुट होकर गंठबंधन प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह को जिताने में जुट जाये। भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता को अवगत करायें। बैठक में रालोद नेता डा. अशोक अग्रवाल, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, बसपा नेता योगेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने छटीकरा चौराह पर जयंत चौघरी का माला पहनाकर गगन भेदी नारों के साथ स्वागत किया। रालोद के वरिष्ठ नेता पवन चतुर्वेदी के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर युवा रालोद के शहर अध्यक्ष चिरागउदीन कुरैशी, युवा रालोद के प्रदेश सचिव बबलू चौधरी, छात्र रालोद के प. उप्र के उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र चौधरी, तनवीर कुरैशी, मनोज चौधरी, अमित चौधरी, फैजान कुरैशी, डा. बृजेश चौधरी, सददाम पहलवान, मुजाहिद कुरैशी, पं सार्थक चतुर्वेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।