SwadeshSwadesh

8 साल की उम्र में आदित्य बने इंटरनेशनल टॉप 100 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर

Update: 2019-03-16 19:35 GMT

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भोपाल में आयोजित समारोह में दिया अवार्ड

मथुरा। अगर देखना है मेरे उडऩे का अंदाज, तो कह दो आसमां से वो और ऊंचा हो जाए। महज आठ साल की उम्र में मथुरा के आदित्य गुप्ता ने इंटरनेशनल टॉप 100 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर बन कर मथुरा का गौरव बढ़ा दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारीजन गद्गद् है।

नियो न्यूज के डायरेक्टर विष्णु गुप्ता और रीना गुप्ता के पुत्र आदित्य गुप्ता ने 2018 और 2019 मे तीन महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर मथुरा का गौरव बढ़ाया है।

आदित्य गुप्ता ने 29 अप्रैल 2018 को एक मिनट में 17 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड कायम किया और अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया। 9 सितंबर 2018 को लगातार पूछे जाने पर एक मिनट में 27 देशो की संसदीय प्रणाली के नाम बता कर ग्लोबल रिकॉर्ड बनाया।

आदित्य गुप्ता ने 2 मार्च 2019 को नेशनल सायबर ओलम्पियाड मे इंटरनेशनल रैंक 28 और अपने बिरला स्कूल मे नंबर 1 रैंक प्राप्त की, जिसमें आदित्य को जोनल एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया।

हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड इंटरनेशनल टॉप 100 रिकॉर्ड होल्डर्स में आदित्य गुप्ता का सलेक्शन हुआ। 15 मार्च को संत हीरधरम मेडिकल कॉलेज भोपाल में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा की गई अवार्ड सेरेमनी मे आदित्य गुप्ता को टॉप 100 रिकॉर्ड होल्डर्स मे घोषित करते हुए टॉप 100 अवार्ड दिया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2019 की बुक में आदी का रिकॉर्ड पेज नंबर 78, 87 और द्वितीय कवर पेज पर अंकित है। 

Similar News