आज से जीएलए में पहलवान दिखाएंगे दमखम

Update: 2019-03-16 19:33 GMT

मथुरा। दूर-दराज से बृज में होली का लुत्फ उठाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होली के इस आनंद को और भी खास मनाने के लिए बृज विकास परिषद के तत्वावधान में जीएलए विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के प्रांगण में विशाल ऑडीटोरियम में तीन दिवसीय दाऊजी दंगल का आयोजन करा रहा है। इसमें पहलवान अपने दांव पेंच दिखाएंगे।

बृज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस तीन दिनसीय कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आज (रविवार) से होने वाले इस दंगल की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन सम्पूर्ण तैयारियों पर नजर बनाये हुए है।

सुरक्षा व्यवस्था को मद्देजनर रखते हुए क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के विश्वविद्यालय परिसर सम्पूर्ण प्रबंध रहेंगे। यही नहीं विश्वविद्यालय की सिक्यॉरटीज भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये रखेगी। बाहर से आने वाले पहलवानों के लिए भी रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 7 भार वर्ग में कुश्ती करायी जायेगी। सभी भार वर्ग में विजयी पहलवानों को पुरूस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी भार वर्गों में 1 किलो की छूट दी जायेगी।

कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में सभी पदाधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि पदाधिकारियों की तैनाती जहां की गई है। सभी पदाधिकारी अपनी जगह तैनात रहेंगे।

सेक्रेटरी सोसायटी एवं कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि होली के इस पावन अवसर पर बृज की होली का आनंद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन यह होली का लुत्फ उठाकर रवाना हो जाते हैं। इस बार बृज विकास परिषद की पहल पर जीएलए विश्वविद्यालय ने श्रद्धालुओं के आनंद को और आनंदमय मनाने के लिए तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का कार्यक्रम रखा है। जहां श्रद्धालु इस कुश्ती दंगल को देख सकेंगे और समय-समय पर बृज के तीर्थ स्थलों पर होने वाली होली का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी भार वर्गों में क्वालिफिकेशन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक के मुकाबले कराये जायेंगे। 19 मार्च को सुबह के सत्र में रेपेचेज व शाम के सत्र में फाइनल व पोजीशन के लिए मुकाबले कराये जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवान आधार कार्ड या भारतीय कुश्ती संघ द्वारा जारी की गई लाइसेंस बुक व दो पासपोर्ट साईज फोटो अपने साथ लेकर आयें।

Similar News