विद्युत करंट से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Update: 2018-07-23 05:27 GMT

खैर। टेटीगांव रोड स्थित ग्राम नयेला में विधुत पोल के निकट चारपाई बिछाकर सोना 48 वर्षीय किसान को महंगा पड गया। पोल में आये करंट से किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा है।

नयेला निवासी 48 वर्षीय किसान सुभाष पुत्र टोडीराम शनिवार की सांय घर के सामने सडक पर विधुत पोल के निकट चारपाई बिछाकर सो रहा था। अचानक विधुत पोल में करंट आ गया। करबट बदलते समय किसान का हाथ विधुत पोल से लग गया। जिससे किसान विधुत पोल से चिपक गया। जव तक परिजन व ग्रामीण आते उससे पूर्व ही किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों के सहयोग से पुलिस किसान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक किसान के पांच पुत्रियां है। मृतक किसान के बडे भाई महेश चन्द्र ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। उक्त मामले में एसडीएम अनिरूद्व प्रताप सिंह ने बताया कि किसान की मौत पर परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। हल्का लेखपाल व कानूनगो को जांच पडताल के निर्देश दिये गये है।  

Similar News