SwadeshSwadesh

लोकसभा चुनाव 26 मार्च को प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे योगी

Update: 2019-03-22 06:18 GMT

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को गोरखपुर से करेंगे। उस दिन गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सभा के जरिये संबोधित करेंगे।

गुरुवार को भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने आए भाजपा पदाधिकारियों के साथ योगी ने शाम छह बजे के बाद बैठक की।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी 24 व 26 मार्च को प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रचार अभियान 26 मार्च से शुरू होगा। संभावना है कि तारामंडल स्थित नुमाइश ग्राउंड में सभा होगी। गोरखपुर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। 26 मार्च को ही योगी वाराणसी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Similar News