SwadeshSwadesh

ताजनगरी के 11 चौराहे होंगे 'स्मार्ट

ताजनगरी के 11 चौराहे होंगे ‘स्मार्ट

Update: 2018-06-01 19:30 GMT

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 11 चौराहों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इन चौराहों के लिए जंक्शन इंप्रूवमेंट योजना शुरू की जा रही है। इनके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में जंक्शन इम्प्रूवमेंट पहला कदम है। लगभग सात करोड़ की लागत से शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले चयनित 11 चौराहों के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। चौराहों के आसपास बड़े नाले और नालियों की निकासी सुविधा दुरुस्त की जाएगी। चौराहों के 50 मीटर के दायरे में बेहतर रोड बनाकर वहां नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा। इसके अलावा हाईटेक तकनीकी से लैस ट्रैफिक सिस्टम लगाया जाएगा।

ट्रैफिक सिग्नल पोल पर कैमरे भी लगेंगे, जो आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों पर अपनी निगाह रखेंगे। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ऑटोमेटिक चालान कटेगा। हर चौराहा एलईडी लाइट से दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। सभी चौराहों की लैंडस्केपिंग भी की जाएगी और वहां पर पेड़ पौधों के साथ-साथ घास भी लगाई जाएगी। चौराहों को गोल डिजायन रुप दिया जाएगा। रोड मार्किंग की जाएगी और हाईटेक साइनेज चारों ओर लगाए जाएंगे।

ये चौराहे होंगे स्मार्टबिजली घर चौराहा, ताज व्यू क्रॉसिंग, बसई पुलिस चौकी टी प्वाइंट, तिराहा जंक्शन, टीडीआई मॉल प्वाइंट, मैरियट होटल टी प्वाइंट, जेपी होटल चौराहा, अमर सिंह क्रासिंग, शाहजहां पार्क चौराहा, शिवाजी महाराज और अवंती बाई चौराहा, पुरानी मंडी चौराहा।

Similar News