SwadeshSwadesh

ताजमहल के आसपास और कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था

ताजमहल के आसवास के क्षेत्र में अब सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है।

Update: 2018-06-28 07:23 GMT

क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे व सीवर लाइनों में लगेगी सेंसर चिप

आगरा । ताजमहल के आसवास के क्षेत्र में अब सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है। पूरा इलाका अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा। डलाबघर से लेकर रेलवे स्टेशन तक सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछेगा। पानी और सीवर की लाइनों में सेंसर चिप लगेंगी, जो उनके लीजेज होने की जानकारी देंगी। यह सब स्मार्ट सिटी परियोजना में होने जा रहा है।

महापौर द्वारा सीसीटीवी कैमरे के कार्य में परिवर्तन करते हुए नई व्यवस्था को तैयार किया गया है। जिसमें ताजमहल का इलाका सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। बस स्टेंड, ऑटो स्टेैंड, रेलवे स्टेशन और डलाबघरों के पास सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इन कैमरों के माध्यम से ताजमहल के आस-पास के क्षेत्र में निगरानी रहेगी। इससे अव्यवस्था फैलाने वालों पर शिंकजा कसा जा सकेगी। यहां बिछी पानी और सीवर लाइनों की निगरानी सेंसर से की जाएगी। लाइनों पर चिप लगाने की तैयारी है। चिप लगाने से पाइप लाइन की लीकेज की समय से जानकारी हो सकेगी, जिससे पाइप लाइन की मरम्मत को तत्काल किया जा सकेगा और कूड़ा फेंकने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी।




Similar News