SwadeshSwadesh

पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध

Update: 2019-03-12 15:32 GMT

आगरा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एनजी रवि कुमार ने मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

बैठक में उन्होंने कहा कि पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु व्यापक अभियान व कैम्प लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदान करना बहुत ही आवश्यक होता है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की विभिन्न शिकायतों को सुना व उनके निस्तारण भी किये। उन्होंने बताया है कि सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2019 की सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18- आगरा (अ.जा.) के लिये कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर जिलाधिकारी (नगर) न्यायालय कक्ष तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19- फतेहपुर सीकरी के लिये जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष निर्धारित किया गया है।


Similar News