SwadeshSwadesh

महिलाओं के सम्मान में दौड़ी ताजनगरी

Update: 2019-03-10 18:07 GMT

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर 'रन फॉर हर' का आयोजन

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को संस्था एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी व रौशनी संस्था के तत्वाधान में 'रन फ ॉर हर-2019 का आयोजन होटल जेपी पैलेस में किया। कन्याओं व महिलाओं पर होने वाले अन्याय व अत्याचारों का एकजुट होकर पुरजोर विरोध करने उद्देश्य के आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के खिलाडिय़ों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया।

काय्र्रक्रम का शुभारंभ डीआईजी लवकुमार, एसएसपी अमित पाठक, निर्देशक ग्री इंडिया एयर कंडीशनर के अमित हिटलर, एलर्ट सोल के निदेशक चंद्रमोहन सचदेवा, पूनम सचदेवा, विश्वेश त्रिवेदी, दयालबाग सत्संग सभा के अध्यक्ष प्रेम प्रशांत, समाजसेवी सुरेश गर्ग, दीपक पोतानी ने किया। आयोजक संस्था के डॉ. सरोज प्रशांत, मनोज बल, मनीष राय ने अतिथियों का स्वागत किया। एक पहल के मनीष राय ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त धनराशि को वंचित बच्चियों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रथम विजेताओं को फायर फॉक्स साइकिल व अन्य विजेताओ को सी2सी, कोकाकोला व पीएनवी किचन मेड की ओर से पुरस्कार मिले। संचालन रिया, स्वपनिल व ईभा गर्ग ने किया। इस दौरान अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, धीरज अरोरा, बरखा राय, वर्तिका, गर्वित, भावना, नयन, स्नेहा, कुनाल, ज्योशिता, हर्ष, मोहित, विनीता, अनन्या, रोहित आदि उपस्थित रहे।


Similar News