SwadeshSwadesh

मनोज ढाबा के सामने चार दुकानों में लगी आग

Update: 2019-03-06 18:02 GMT

♦ दुकानदार लगा रहे आग लगाने का आरोप ♦ फायर बिग्रेड की रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

आगरा। न्यू आगरा में दयालबाग रोड पर मनोज ढाबा के सामने चार दुकानों में मंगलवार की रात लगी आग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं? दुकानों में आग लगी या लगाई गई, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि आग पहले कूड़े के ढेर में लगी और यह दुकानों तक पहुंच गई। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। फायर सर्विस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

बता दें कि न्यू आगरा थाने के सामने सडक़ के दूसरी ओर नीरज दिवाकर की ड्राई क्लीन की दुकान है। वहीं सुरेश कुशवाह, सुनील कुशवाह और महेश कुशवाह की फल की दुकान है। सुरेश अपनी दुकान में बैटरी बेचने का भी कार्य करता है। वहीं सुरेश बनिया की सब्जी की दुकान है। मंगलवार रात करीब 11.45 बजे अचानक इन दुकानों में आग लग गई। आग बढ़ती जा रही थी। पास ही खाली प्लाट में खड़े न्यू आगरा पुलिस के जब्त वाहनों को भी आग ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाया। दमकलों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक पांच दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। दुकानदारों का कहना था कि दुकानों में आग लगाई गई है। थाना न्यू आगरा के इंसपेक्टर अजय कौशल का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। फायर बिग्रेड की रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।


Similar News