SwadeshSwadesh

वीडियो कॉन्फ्रें सिंग से प्रधानमंत्री ने की कार्यकर्ताओं से बात

Update: 2019-03-01 07:42 GMT

मेरा बूथ सबसे मजबूत कर्यक्रम के हुआ आयोजन

आगरा। भाजपा महानगर की ओर से गुरूवार को मंडपम सदर बाजार आगरा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मेरा बूथ सबसे मजबूत कर्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पुलवामा हमले और उसके बाद वायु सेना द्वारा कार्यवाई पर कहा कि भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमले के साथ साथ दुश्मन चाहता है कि हमारी प्रगति रुक जाए देश थम जाए उनके इस नापाक इरादों को ढेर करने के किये हर नागरिक को खड़ा होना है देश की सुरक्षा के लिए हमारे जवान अपना घर बार छोडक़र बॉर्डर पर डटे है, हमको भी देश की सम्रद्धि और सम्मान की खातिर दिन रात एक करना होगा। गठबन्धन पर बोलते हुए मोदी जी ने कहा कि ये महागठबंधन नहीं, महामिलावट है। खुद का अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस छोटे-छोटे दलों का सहारा ढूंढ रही है। छोटे-छोटे दलों की बिखरी हुई ताकत के भरोसे वो फिर से अपनी जिंदगी ढूंढ रही है। ये मिलावट सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस को जीवित रखने के लिए हो रही है। इस महा मिलावट का हिस्सा वो लोग है जो कभी एक दूसरे की आंख से आंख नहीं मिलाते थे और आज वे एक दूसरे के साथ मंच साझा कर रहे हैं, गले मिल रहे हैं। कार्यक्रम में कानपुर बुंदेलखंड और बृजक्षेत्र के संगठन महामंत्री भवानी सिंह, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष और सांसद रामशंकर कठेरिया लोकसभा विधायक जगन प्रसाद गर्ग, योगेन्द्र उपाध्याय, केशो मेहरा, डॉ. जीएस धर्मेश संयोजक प्रमोद गुप्ता ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अनिल चौधरी रश्मि सिंह गणेश चंद महानगर महामंत्री हेमंत भोजवानी मनोज राघव महानगर उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक बबलू लोधी जेडी शर्मा राजकुमार गुप्ता महानगर कोषाध्यक्ष विनय पाटनी कार्यालय मंत्री संजीव चौबे रमाशंकर गोयल महानगर मंत्री अभिषेक गुप्ता जितेंद्र भारद्वाज वीरेंद्र श्रीवास्तव प्रभुदयाल प्रजापति, राघवेंद्र मुदगल भूपेंद्र ठाकुर अश्वनी शर्मा और महानगर मीडिया प्रभारी दिनेश अगरिया आदि मौजूद रहे।


Similar News