SwadeshSwadesh

यह नया भारत है, किसी से डरेगा नहीं: डॉ. दिनेश

Update: 2019-02-27 17:42 GMT

उपमुख्यमंत्री ने दिए ताज महोत्सव को तीन दिन आगे बढ़ाने के निर्देश

आगरा। आजादी के बाद से देशवासियों में हिंदुस्तानियत का अहसास अधिक बढ़ गया है, जोकि हमारे दुश्मनों को रास नहीं आ रही। इसी कारण वे हम पर हमले बोल रहा है लेकिन आज का भारत किसी ने डरेगा नहीं क्योंकि ये नया भारत है। यह कहना है उप्र के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का। बुधवार को वह दस दिवसीय ताज महोत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शिल्पियों की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री ने ताज महोत्सव को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

अपने संबोधन से पूर्व उन्होंने पुलवाला आतंकी हमले में शहीद हुए सीआपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आगरा सांस्कृतिक नगरी है और मेलों से उप्र की सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ती है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने शिल्पियों को सम्मानित भी किया। महोत्सव में बेस्ट सेल के लिए पंजाब से फुलकारी कला के आइटम लेकर आईं लाजवंती देवीए बेस्ट शिल्प के लिए आंध्र प्रदेश से काष्ठ कला का सामान लेकर आए डोरा स्वामी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक जगन प्रसाद गर्ग, विधायक महेश शर्मा, मंडलायुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी एनजी रविकुमार, एसएसपी अमित पाठक आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Similar News