SwadeshSwadesh

कृषकों को वितरित किए लाभार्थी प्रमाण पत्र

Update: 2019-02-24 18:02 GMT

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत

आगरा। आरबीएस डिग्री कॉलेज महाविद्यालय के सभाकक्ष में रविवार को अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग व सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने जनपद के लघु एवं सीमांत कृषकों को योजना के अन्तर्गत लाभार्थी प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, अपर जिला अधिकारी (नगर) केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन निधि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। वहीं सांसद बाबूलाल ने आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, बिचपुरी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आयोजित कार्यक्रम में कृषकों को योजना के अन्तर्गत लाभार्थी प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक हेमलता दिवाकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपनिदेशक-जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद के लघु व सीमांत कृषकों के खाते में प्रतिवर्ष रू. 6 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी, जो दो हजार-दो हजार रु. की तीन किस्तों में होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में लघु एवं सीमांत कृषकों की संख्या 2 लाख 20 हजार है। लेकिन ऐसे कृषक जो बाहर हैं, और अभी फार्म नहीं भरे हैं, उन्हें भी फार्म भरवाकर लाभान्वित किया जायेगा।


Similar News