SwadeshSwadesh

नेपाल का एकमात्र स्वतंत्र छात्र संगठन है प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद

Update: 2019-02-21 16:33 GMT

संगठन के सचिव ने कहा अद्भुद है भारत और नेपाल के सम्बंध

आगरा। नेपाल के छात्र संगठन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मित्र संगठन 'प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद' के राष्ट्रीय संगठन सचिव नारायण ढकाल इन दिनों भारत के प्रवास पर हैं। गुरूवार को आगरा एक श्री ढकाल ने पंचकुईया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि नेपाल और भारत का संबंध ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और अद्भुत है। नेपाल के लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए बनारस केंद्र होता था, बनारस अध्ययन करने वाले नेपाल के विद्यार्थियों ने वहां लोकतंत्र लाने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नेपाल के सभी महत्वपूर्ण अवसरों में भारत का साथ और सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि नेपाल में संवत 2052 में अपने स्थापना काल से ही प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद यहां की शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि एवं शैक्षिक व सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद भारत और नेपाल के छात्रों के बीच परस्पर समन्वय स्थापित करने का कार्य कर रहा है।

प्रेसवार्ता से पूर्व एबीवीपी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक भी सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह, प्रांत छात्रा प्रमुख सपना भदौरिया, प्रांत मंत्री आशुतोष मिश्रा, ललित शर्मा, धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Similar News