SwadeshSwadesh

प्रिल्यूड के निदेशक डा. सुशील गुप्ता को द लीजेंड अवार्ड

Update: 2019-02-19 16:27 GMT

आगरा। ताज के शहर में बच्चों की शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास पर फोकस करने वाले प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ी है। स्कूल के निदेशक डा. सुशील गुप्ता को नवोन्मेषी प्रयोग और बच्चों के भविष्य निर्माण से संबंधित सतत प्रयासों के लिए राज्यपाल राम नाईक ने द लीजेंड सम्मान से नवाजा है।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को शिक्षा जगत में अपने विद्यालय के माध्यम से उल्लेखनीय एवं अभूतपूर्व योगदान पर लखनऊ में न्यूज 18 चेनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाइक द्वारा द लीजेन्ड की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हिंदी की हृदय भूमि कहे जाने वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश के सात व्यवसाय प्रमुखों को प्रदान किया गया। इससे पूर्व भी डॉ. सुशील गुप्ता को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा 02 नवम्बर, 2018 को शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। इन सात व्यवसाय प्रमुखों के सम्मान में एक विशेष कॉफी मेज का आयोजन लखनऊ में किया गया और समारोह में इन सात व्यवसाय प्रमुखों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यूज चेनल द्वारा डॉ. गुप्ता को लीजेन्ड-ए कॉफी टेबल बुक ऑन एंटरप्रिनयोर्स ऑफ नॉर्थ इंडिया भेंट की गई, जिसमें उत्तर भारत में अपनी लगन, मेहनत और प्रतिभा के बल पर अपने क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित व्यवसाय प्रमुखों का विस्तृत विवरण है। डॉ. सुशील गुप्ता को इस उपलब्धि पर अप्सा के सदस्यों ने बधाई दी है।


Similar News