SwadeshSwadesh

गुस्से में सड़कों पर निकले युवा, पाकिस्तान के चलाए पुतले

Update: 2019-02-16 15:37 GMT

आगरा। आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए हर देशवासी की आंख नम है, तो वहीं दिल में गुस्से का गुबार है। 16 फरवरी को एक ओर जहां शहीदों को अंतिम विदाई दी जा रही थी, तो वहीं गुस्से में पूरा शहर सड़कों पर दिखाई दे रहा था। भारत बंद का ऐलान एक दिन पूर्व हो चुका था, लेकिन इसके बाद भी जो दुकाने खुली दिखाई दीं, वहां युवाओं की आवाज पहुंचते ही शटर गिरने लगे।

शनिवार सुबह ताजनगरी में भारत बंद का बड़ा असर दिखाई दिया। आगरा के मुख्य बाजार शाहगंज, राजामंडी, सुभाष बाजार, बोदला, फव्वारा, सिंधी बाजार पहले से ही बंद दिखाई दिये। बाजारों में एकजुट हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन जुलूस निकालकर पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर रोष प्रकट करते हुए पुतला दहन किया, तो वहीं युवाओं की टोलियां भी हाथों में तिरंगा लेकर शहर भर में निकलीं। मुख्य बाजार तो बंद थे, लेकिन जगह जगह छोटे दुकानदारों द्वारा सुबह के समय प्रतिष्ठान खोल लिये गए थे। युवाओं की टोली जब इन दुकानदारों के पास पहुंची, तो इन दुकानदारों ने शटर डालना शुरू कर दिए। बोदला क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक युवाओं की टोली ने दुकानों को बंद कराया।


Similar News