SwadeshSwadesh

18 फ रवरी को झूलेलाल की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संग होगा भवन का लोकार्पण

Update: 2019-02-13 18:07 GMT

आगरा। सिंधी समाज के भामाशाहों व उदारमना समाजसेवियों ने मिलकर सर्व समाज की सेवार्थ आलोक नगर, जयपुर हाउस क्षेत्र में 700 वर्ग गज का तीन मंजिला भव्य व वातानुकूलित जय झूलेलाल भवन का निर्माण करवाया है। भगवान झूलेलाल, शेरों वाली मां व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ इस सामुदायिक भवन का भव्य लोकार्पण 18 फरवरी, सोमवार को सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। समारोह की तैयारियों में जुटी जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति ने बुधवार शाम नवनिर्मित भवन में आयोजन का आमंत्रण पत्र जारी किया।

इस मौके पर पंचायत संरक्षक गागन दास रामानी व अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य एवं सुचारू बनाने के दृष्टिकोण से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई हैं। आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे सिंधी व अन्य समाज के गणमान्य जनों को समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। महामंत्री शोभाराम पुरुषनानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल त्रिलोकानी व कोषाध्यक्ष जयराम दास होतचंदानी ने स्पष्ट किया कि मूर्तियों की नगरी जयपुर से भगवानों की अद्भुत मूर्तियां बनकर आ चुकी हैं। इनकी पूजा व प्राण प्रतिष्ठा का विधान 16 से 18 फरवरी तक संपन्न होगा। 18 फरवरी को हवन पूजन के बाद भवन निर्माण में सहयोग करने वालों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान जितेंद्र त्रिलोकानी, रंजीत सामा, युवा सभा अध्यक्ष जेठाभाई, मंत्री सुरेश सीतलानी, रमेश बालानी, प्रकाश थावानी, कन्हैया लाल चंदानी, टीकमदास धनवानी, गुरदास वाधवानी, मुरलीधर भावनानी, जयप्रकाश कलवानी, विजय कुमार नोतनानी अजय करीरा, ठाकुर धनवानी, रवि गिडवानी, भरत होतचंदानी, विनोद सीतलानी, मनोहर मतलानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Similar News