SwadeshSwadesh

जूता शोरुम व गोदाम से करोड़ों की चोरी

Update: 2019-02-11 18:39 GMT

नाकाबपोश चोरो ने दिया घटना को अंजाम

आगरा। थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुभाष पार्क के सामने स्थित वीके शूज के शोरुम व गोदाम में रविवार की रात को नकाबपोश चोरों ने चोरी की बडी घटना को अंजाम देते हुए करोडों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह के समय चोरी की वारदात का पता चलने पर स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बडी वारदात की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों ने मौके का मुआइना कर गोदाम में लगे सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में लेलिया जिसमें कुछ नाकाबपोश चोर चोरी की घटना को अंजाम देते दिख रहे है। पुलिस अब इन फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गयी है।

बताया जाता है कि सूर्य नगर निवासी अशोक कुमार मिडडा का थाना नाई की मंडी के अंतर्गत धाकरान पर बीके शूज शोरूम व गोदाम है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते शोरूम व गोदाम बंद था। सोमवार सुबह जब शोरूम खुला तो अशोक कुमार के होश उड़ गए। शोरूम में रखे करीब एक करोड़ रुपये गायब थे। लॉकर के लिए बने कैबिन का गेट का ताला जलाकर तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है। कैमरे में हुई रिकॉर्डिंग के अनुसार घटना रविवार देर रात दो बजकर चार मिनट की है। शोरूम का ताला तोडक़र तीन चोर अंदर दाखिल होते दिख रहे हैं। दो चोरों के चेहरे पर नकाब था और एक का चेहरा बिना नकाब के था। 15 मिनट तक चोरों ने बेखौफ होकर घटना को अंदाम दिया। शोरूम स्वामी चोरी की अनुमानित रकम एक करोड़ बता रहे हैं। चोरी की इस बड़ी वारदात में शक के दायरे में एक पूर्व कर्मचारी है। क्योकि पहले इस कर्मचारी ने शोरूम से 15 लाख रुपये चुराए थे। पुलिस अब सीसीटीवी की फुटेज व व्यापारी के बयान के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।


Similar News