SwadeshSwadesh

स्वाइन फ्लू के चार नए मरीजों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Update: 2019-02-10 15:36 GMT

आगरा। महानगर में स्वाइन फ्लू के चार और मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प की स्थिति है। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने कहा कि मौसम बदलने के कारण एच1एन1 वायरस फिर से सक्रिय हो गया है। हालांकि पिछले दिनों इसका असर कम हुआ था। मौसम में गर्मी के साथ ही स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण लग जाएगा। हालांकि इसके इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड लगातार काम कर रहा है और वहां इस वायरस की जांचें भी तेजी के साथ हो रही हैं। सिर्फ एसएन मेडिकल कॉलेज की जांच ही मान्य है, किसी निजी लैब का टेस्ट मान्य नहीं है। डॉ. वत्स कहते हैं कि जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां लगातार निगरानी कराई जा रही है। पिछले एक महीने में करीब 92 संदग्धि मरीजों का एसएन में टेस्ट किया गया है। इनमें से सर्फि 17 केस ही पॉजिटिव मिले हैं। अब कल एसएन की माइक्रोबायोलॉजी लैब की जांच में चार बच्चों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता काफी बढ़ गई है। बताया जाता है कि जिन चार बच्चों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें दो जयपुर हाउस के हैं, जबकि दो बच्चे फिरोजाबाद रोड निवासी हैं। इन बच्चों की उम्र चार साल से कम है। इन चार बच्चों में एक तीन साल की बालिका है, जबकि एक दस महीने का बच्चा है। बताया जाता है कि एसएन की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 10 संदग्धिों के टेस्ट हुए। इन चारों बच्चों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। 

Similar News