मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 214 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

Update: 2019-02-10 14:22 GMT

आगरा। विधायकगण राम प्रताप चौहान एवं जगन प्रसाद गर्ग ने शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जीआईसी ग्राउण्ड, पंचकुईयाँ में आयोजित 214 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को आशिर्वाद देते हुए ईश्वर से कामना की कि इन जोड़ों के जीवन में सुख व समृद्धि बनी रहे तथा दूल्हों से कहा कि अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखें। इसके साथ ही विधायकगण ने जोड़ों को शादी प्रमाण-पत्र दिये। सामूहिक विवाह में सम्मिलित 214 जोड़ों में से 08 जोड़े मुस्लिम समुदाय से भी थे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित कुल 214 जोड़ों पर प्रति विवाह 51 हजार रूपये व्यय करते हुए कुल एक करोड़ नौ लाख चौदह हजार व्यय रुपये का किया गया। प्रति विवाह 51 हजार रुपये में से 35 हजार रुपये सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाली कन्या के बैंक खाते में अन्तरित किया जाता है, 10 हजार रुपये की विवाह संस्कार, उपहार सामग्री विवाह स्थल पर दी जाती है तथा सामूहिक विवाह के आयोजन पर प्रति जोड़ों पर 6 हजार रुपये व्यय किये जाने का प्राविधान है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) नरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी, जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एसके जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व चेतना सेवा समिति के सत्यप्रकाश जायसवाल उपस्थित थे।


Similar News