SwadeshSwadesh

मासूमों को मोहरा बनाकर मध्यप्रदेश का गैंग कर रहा वारदात

Update: 2019-02-10 14:18 GMT

दुल्हन का ज्वैलरी से भरा बैग किया पार ♦ पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

आगरा। रोहता स्थित एक रिसॉर्ट में शुक्रवार रात को शादी समारोह से लाखों के जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया। चोरों के गैंग ने बच्चे की मदद से वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आ गई। लोगों ने एक दूसरे रिसॉर्ट से संदिग्ध बच्चे को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।

मलपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ी गुलजारी निवासी डॉ. कायम सिंह बीबीआरआई, बिचपुरी में प्रधानाचार्य हैं। उनकी बेटी ज्योति की शुक्रवार को रोहता स्थित डब्लू रिसॉर्ट में शादी थी। रात तकरीबन आठ बजे बारात आने की तैयारी चल रही थी। रिसॉर्ट के कमरे में ज्योति और उसकी मां गुड्डी रिश्तेदारों के साथ मौजूद थीं। तभी एक करीब आठ साल का बालक अंदर आ गया। वो दुल्हन से नजर बचाकर उसका बैग उठाकर ले गया। इसके बाद रिसॉर्ट के गेट से बाहर निकल गया। डॉ. कायम सिंह के भाई चौधरी राजवीर सिंह के मुताबिक, बैग में चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये रखे थे। रात तकरीबन 8:30 बजे जेवरात पहनने के लिए दुल्हन ने बैग को देखा तो नहीं मिलने पर जानकारी हुई। शादी समारोह में हडक़ंप मच गया। रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए। इसमें बालक बैग लेकर बाहर जाता दिख रहा है। राजवीर सिंह के परिजनों ने बैग उठाने वाले चोर की तलाश शुरू कर दी। सौ मीटर दूरी पर ही स्थित एक दूसरे रिसॉर्ट में वही बालक मिल गया, जोकि डब्लू रिसॉर्ट में घुसा था। लोगों ने उसे पकडक़र पुलिस बुलाकर उसे ली। थाना सदर पुलिस ने उससे पूछताछ की। राजवीर के मुताबिक, बालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। भाई और पिता के कहने पर अंदर आया था। इसके बाद बैग उठाकर ले गया। पिता बैग लेकर फरार हो गए।

सिकंदरा में 15 दिन पहले हुई थी वारदात

सिकंदरा क्षेत्र स्थित एक मैरिज होम में 15 दिन पहले आरटीओ कर्मी की बेटी की शादी थी। तभी रूपयों से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। उसमें भी बालक ने अंदर प्रवेश किया था। इसके बाद बैग उठाकर ले गया था। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी। लोगों ने चार दिन बाद एक बालक को पकडक़र पुलिस के हवाले किया था, लेकिन बैग नहीं मिला। शहर में इससे पहले भी कई वारदात हो चुकी हैं। मगर, गैंग नहीं पकड़े जा रहे हैं।

Similar News