SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शराब माफियाओं पर कार्रवाई

Update: 2019-02-10 14:14 GMT

आगरा। सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब से 41 लोगों की मौत के बाद उप्र सरकार ने सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों के साथ आबकारी विभाग को भी जहरीली शराब का धंधा नेस्तनाबूत करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के तेवर देख आबकारी विभाग और शमसाबाद पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर कच्ची शराब पकड़ी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। अन्य थानों की पुलिस ने भी कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिशें देना शुरू कर दिया है। विदित हो कि जहरीली शराब से सहारनपुर में 40 और कुशीनगर में एक युवक की मौत हुई है। कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। कुछ लोगों हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आबकारी विभाग और शमसाबाद पुलिस ने गांव सूरजभान में छापा मारा। वहां रघुआ पुत्र कल्याण को गिरफ्तार किया। वहां से शराब की तीन भट्टी, 20 लीटर बनी हुई कच्ची शराब और काफी मात्रा में लहन भी बरामद किया। टीम ने लहन को नष्ट करा दिया। वहीं अन्य थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई। यह भी शराब माफिया के ठिकानों पर दबिश दे रही है। विदित हो कि पूर्व में आगरा में भी जहरीली शराब से कई लोगों की जान जा चुकी है। उसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाही भी की गई थी। पुलिस कच्ची शराब बनाने वालों के अड्डो पर टूट पड़ी थी। जिले में खंदौली, बाह, पिनाहट, शमसाबाद, अछनेरा, खेरागढ़, सेंया और फतेहपुरसीकरी में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का करोबार होता है।

Similar News