SwadeshSwadesh

सीसीटीवी में कैद नहीं होती घटना तो फंस जाता पूरा परिवार

Update: 2019-02-06 16:21 GMT

आगरा। टेड़ी बगिया पर सडक़ किनारे स्थित होटल बिस्मिल्लाह पर होटल संचालक और एक ग्राहक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राहक पक्ष द्वारा होटल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें पीडि़त ग्राहक ने मामूली सी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं जब घायल हुए पीडि़त ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो पुलिस कार्यवाही की डर से और पीडि़त को फंसाने के लिए होटल संचालक ने खुद खानों से भरे हुए भगोने फैला दिए व होटल में रखा सभी सामान फेंक दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने सबसे पहले पास में लगे सीसीटीवी खंगाले, जिसमें मारपीट का यह पूरा मामला कैद था।

बताया जाता है कि पीडि़त इमरान पुत्र सलीम उर्फ अशोक खान निवासी अब्बास गली 100 फुटा स्थित होटल बिस्मिल्लाह पर 20 रुपये की सब्जी लेने गया था। जिस पर दुकानदार बिगड़ गया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी इस मारपीट में पीडि़त इमरान का सिर फट गया और शरीर पर भी काफी चोटें आई हैं। घायल पीडि़त जब अपने घर गया तो परिवार जनों ने इमरान को इस अवस्था मे देख कर आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत करने पहुंचे तो दुकानदार ने महिलाओं के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त परिवार ने जब कानूनी कार्यवाई की बात कही तो दुकानदर ने पीडि़त परिवार को फसाने की मंशा से अपना खुद का सब्जी से भरा भगौना सडक़ पर फेंक दिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो पूरा मामला स्पष्ट हो गया और होटल संचालक की पीडि़त को फंसाने की मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस ने होटल संचालक पातीराम निवासी टेडी बगिया और मौजूद कारीगर भूरे खान व रहिसुद्दीन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। 

Similar News