SwadeshSwadesh

एसएसपी ने पेश की ममता की मिशाल

Update: 2019-02-05 14:43 GMT

तहसील दिवस में आई तीन माह की बच्ची को लगाया गले

आगरा। खाकी यानि अनुशासन, सख्त मिजाज और दबंग अंदाज...। खाकी के इस मिजाज को लेकर जो मन में भ्रांतियां थीं वो मंगलवार को वायरल हुईं कुछ तस्वीरों ने धूमिल कर दीं। किरावली का तहसील दिवस पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया और खाकी का ममतापूर्ण चेहरा जनता के सामने आया।

दरअसल हुआ ये कि मंगलवार को किरावली के तहसील दिवस में गांव नगला धीरू निवासी वंदना अपने तीन बच्चों के साथ पहुंची। वंदना आवास और शौचालय की फरियाद के साथ पहुंची थीं। उनके साथ दो बड़ी उम्र के बेटा और बेटी एवं एक तीन माह की बेटी वैष्णवी थी। एसएसपी अमित पाठक के सामने महिला जैसे ही अपनी फरियाद सुनाने पहुंची तो गोद में लगी तीन माह की मासूम वैष्णवी मुस्कुराने लगी। एसएसपी जब तक वंदना की बात सुनते रहे वैष्णवी अपनी मां की गोद से उन्हें देखकर मुस्कुराती रही। अपनी कार्यशैली से शहरभर को प्रभावित करने वाले अमित पाठक वैष्णवी की मासूम और निच्छल मुस्कान से इतने प्रभावित हुए कि उसे अपनी गोद में ले लिया। बस इसके बाद जैसे सिर्फ एक ममता और स्नेह से परिपूर्ण व्यक्तित्व और ईश्वरीय मुस्कान लिये मासूम। दोनों एक दूसरे को लगातार देखते रहे और मुस्कुराते रहे। एसएसपी और मासूम के इस अनोखे बंधन को कैमरे में कैद करने के लिए वहां उपस्थित फरियादियों में जैसे होड़ सी लग गई। चंद मिनटों में स्नेह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।


Similar News