SwadeshSwadesh

आगरा एवेंजर्स ने ले विटेस्से 2019 में लिया हिस्सा

Update: 2019-02-04 15:49 GMT

आगरा। यूईआई ग्लोबल एजुकेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्पोटर्स एवं कल्चरल फेस्ट के तीसरे संस्कारण का आगाज हो चुका है। इस मौके पर मुख्य अतिथि जनरल इंदरजीत साहनी, मनीष खन्ना और सुनील माथुर ने ले विटेस्से 2019 का उद्घाटन टॉर्च जलाकर किया।

बता दे कि तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय स्पोट्र्स एवं कल्चरल फेस्टिवल में यूईआई ग्लोबल एजुकेशन कि देश भर में मौजूद शाखाएं जैसे चंडीगढ़, दिल्ली, पुणे, लखनऊ, आगरा, जयपुर, त्रिवेंद्रम से हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इस राष्ट्रीय स्पोट्र्स इवेंट में आगरा से पहुंची टीम आगरा एवेंजर्स ने इवेंट के पहले दिन ही क्रिकेट में प्रतियोगी टीम के खिलाफ अपना दमखम दिखाया। यह कार्यक्रम ऋषिकुल विद्यापीठ में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस यूथ फेस्ट में 2 दिन स्पोट्र्स और 1 दिन कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमे क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, सॉकर, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं रखी जाएंगी और वहीँ कल्चरल फेस्ट में डांस कम्पटीशन, जैम सेशन और गाला नाईट का आयोजन किया जाएगा। स्पोट्र्स एवं कल्चरल इवेंट के हर प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम और रनर अप को प्राइज मनी और मेडल से नवाजा जाएगा। यूईआई ग्लोबल एजुकेशन के सीईओ मनीष खन्ना ने इस मौके पर कहा कि छात्रों के लिए इस तरह के कल्चरल और स्पोट्र्स इवेंट उनके जीवन में बहुत मायने रखते हैं क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम के जरिए ही उनके अंदर की चेतना को जगाया जा सकता है, इसी के साथ देश भर से आए सभी स्टूडेंट्स को ले विटेस्से में हिस्सा लेने के लिए उनका स्वाागत किया। इस यूथ फेस्ट को आयोजित किरने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्पोट्र्स के प्रति रूचि पैदा करना है।


Similar News