SwadeshSwadesh

खेत से आवारा जानवर भगाने गए किसान की ट्रेन से कटकर मौत

Update: 2019-02-02 16:26 GMT

आगरा। आवारा जानवरों से किसानों की जान जा रही है। खेत पर फसल की रखवाली करने गए एक किसान की उस समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जब वो आवारा पशुओं को खदेड़ रहा था। कोहरे में ट्रेन दिखाई नहीं दी और चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

थाना पिनाहट के गांव भदरौली में शनिवार सुबह भूरी सिंह तोमर पुत्र सोबरन सिंह आगरा इटावा रेल लाइन के पास अपने खेत पर आवारा पशुओं को भगाने गए थे।

तभी रेल लाइन पार करते समय इटावा की तरफ से आगरा जा रही डीएमयू पैसेंजर रेल की अधिक कोहरा होने के कारण चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना पर परिजन और ग्रामीण दर्जनों की संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन मनोज कुमार का कहना है प्रशासन ने अभी तक आवारा जानवरों के लिए कोई ठोस बंदोबस्त नहीं किए हैं। प्रशासन से मांग की है कि सरकार आवारा जानवरों के लिए कोई ठोस कदम उठाए।

Similar News