SwadeshSwadesh

खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा

Update: 2019-02-01 17:42 GMT

सदर तहसील में मुख्यमंत्री के नाम साक्ष्य सहित ज्ञापन सौंपा

आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा की समस्त ब्लॉक इकाइयों ने जनपद की बेसिक शिक्षा में फैले व्यापक भ्रष्टाचार एवं शिक्षकों के शोषण की मुखालफत को दबाने के लिए हरिजन एक्ट के दुरुपयोग के खिलाफ जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा।।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा के जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर पर फर्जी एससी एसटी एक्ट के तहत थाना जगनेर में दी जाने वाली तहरीर के खिलाफ आज विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में आगरा की सदर तहसील पर भ्रष्ट खंड शिक्षाधिकारी के विरुद्ध साक्ष्यों सहित उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी के लिये दिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर, जिला महामंत्री अभय यादव, जिला संगठन मंत्री राकेश चाहर, जिला मंत्री राजीव शर्मा, जिला मंत्री राजेश रावत, नेत्रपाल सिंह,, बृजेश कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, वीरेंद्र सोलंकी, रामवीर सिंह, मुकेश वर्मा, किशन बाबू गुप्ता, अजब किशोर बघेल, सत्यवीर चाहर, दर्शना यादव, निहारिका शर्मा, ताजुद्दीन खान आदि मौजूद रहे। वहीं अछनेरा, खेरागढ़, एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद और सदर तहसील पर जिला एवं विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षक व शिक्षकाओं सहित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारीगणों ने जिलाधिकारी आगरा को संबोधित ज्ञापन दिया तथा संबंधित तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया।


Similar News