SwadeshSwadesh

दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े दो मुन्नाभाई

Update: 2019-01-28 14:46 GMT

ब्लू टूथ डिवाइस के साथ दे रहे थे परीक्षा

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर भेजा जेल

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान दो फर्जी अभ्यर्थी और एक ब्लू टूथ डिवाइस के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गए हैं। इससे पूर्व रविवार को परीक्षा के पहले दिन पांच फर्जी अभ्यर्थी पुलिस ने पकड़े थे, जिसमें से एक मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले का वांछित भी था।

बता दें कि शमसाबाद रोड स्थित ज्ञान भारती इंटर कॉलेज पर असली परीक्षार्थी जितेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी विसेरा थाना चंदौसी अलीगढ़ के स्थान पर अवैध तरीके से परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी चंद्रेश को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में चंद्रेश ने जितेंद्र सिंह की जगह परीक्षा देना स्वीकृत किया है। चंद्रेश के पास से फर्जी पहचान पत्र और प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं। वहीं गढ़ी ठाकुर दास पट्टी पचगई ताजगंज स्थित आरवी पब्लिक स्कूल पर असली परीक्षार्थी रामबरन पुत्र सोबरन सिंह निवासी वार्ड नं. 2 अम्बरपुर थाना राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान के स्थान पर अवैध तरीके से परीक्षा दे रहे उसके भाई (फर्जी अभ्यर्थी) रामनरेश को गिरफ्तार किया गया है। रामनरेश ने रामबरन के पहचान पत्र पर फर्जी तरीके से अपना फोटो लगा रखा था। पूछताछ में रामनरेश ने अपने भाई रामबरन की जगह परीक्षा देना स्वीकृत किया है। रामनरेश के पास से भी फर्जी वोटर कार्ड एवं प्रवेश पत्र बरामद हुआ है। इधर तीसरे मामले में अभ्यर्थी के पास से ब्लू टूथ डिवाइस बरामद हुई है। अमरपुरा बोदला स्थित एनएस इंटर कॉलेज पर अभ्यर्थी माहुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी चौरौली थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर को एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया है। माहुल परीक्षा में अवैध संसाधनों की मदद से चीटिंग करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए तीनों अभ्यर्थियों को फिलहाल जेल भेजने की कार्रवाई की है।





Similar News