SwadeshSwadesh

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

Update: 2019-01-21 15:32 GMT

आगरा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को मौसम का मिजाज एकदम बदल गया। कडक़ड़ाहट के साथ आसमानी बिजली चमकने से लोग घरों में कैद हो गए। वहीं ओले गिरने से तापमान में गिरावट आ गई। रविवार को निकली तेज धूप के बाद सोमवार की सुबह से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगा था। दिन की धूप हल्की रही तो दोपहर के बाद मौसम अचानक बदला। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले तीन से चार दिन तक बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की आशंका है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव मनौना में आकाशीय बिजली गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। युवक खेत पर आवारा पशुओं की रखवाली करने गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो युवक बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Similar News