SwadeshSwadesh

भाजपा मनाएगी कमल संदेश ज्योति पर्व

Update: 2019-01-21 15:29 GMT

आगरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर आगरा की सोमवार को संगठनात्मक बैठक महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु आगामी कार्यक्रम की योजना बताई गई ।

महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रम योजना के विषय में बताया 27 जनवरी को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का कार्यक्रम मथुरा में संपन्न होगा और उसी दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा। 30 जनवरी तक प्रत्येक मंडल में सांसद और विधायक सहभोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित वर्ग के बीच में जाकर सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित होगा । इसके अलावा सांसद और विधायकों द्वारा संगठन के सहयोग से चौपाल लगाई जाएंगी जिसमें केंद्र और प्रदेश की योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। फरवरी में सैनिकों का सम्मान और एक कार्यशाला का भी आयोजन होगा हर बूथ पर कमल ज्योति संदेश कार्यक्रम भी संपन्न होंगे 11 फरवरी को समर्पण दिवस का कार्यक्रम होगा।

मेरा परिवार भाजपा का परिवार के तहत घर घर जाकर संपर्क किया जाएगा 26 फरवरी को कमल विकास ज्योति कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर दीप जलाने का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

बैठक में महानगर महामंत्री हेमंत भोजवानी मनोज राघव अशोक पिप्पल सवा विस्तारक पंकज गौतम छावनी विस्तारक दुष्यंत जी धर्मेंद्र जी डब्बू पंडित जी राजकुमार गुप्ता बबलू लोधी नवल तिवारी अर्चना अग्रवाल दिलीप बर्मा विनय पाटनी अभिषेक गुप्ता मोंटी वीरेंद्र श्रीवास्तव संध्या जोशी मंत्री मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा विनोद बघेल राजेंद्र सिंह धर्मवीर लोधी प्रदीप राठौर संजय जैन राजीव लवानिया अनिरुद्ध भदोरिया भरत शर्मा कृष्ण मुरारी अग्रवाल शशिकांत अवस्थी और भूपेंद्र ठाकुर रामबीर सोवरिया अश्वनी शर्मा राहुल सागर विजय भदौरिया सुनील करमचंदानी प्रमेंद्र जैन दिनेश अगरिया एवं महानगर मीडिया प्रभारी बॉबी वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन महानगर महामंत्री हेमंत भोजवानी ने किया।


Similar News