SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक कदम है सवर्ण आरक्षण: योगी आदित्यनाथ

Update: 2019-01-09 17:50 GMT

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगाजल प्रोजेक्ट का तोहफा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगरा के इसी मैदान से 2013 में सबका साथ, सबका विकास का नारा प्रधानमंत्री ने दिया था। गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि जो कहा सो किया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सबको लाभ दिया है। इसी का परिणाम है कि आगरा में आज शुद्ध गंगाजल की योजनाओं का लोकार्पण और तमाम योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब तीन लाख निजी शौचालय बने हैं। इनमें आगरा में शहरी क्षेत्र में करीब 15 हजार शौचालय बने हैं। पीएम आवास योजना के तहत आवास बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सवर्ण आरक्षण एक ऐतिहासिक कदम है। इसकी मांग वर्षों से हो रही थी। प्रधानमंत्री का यह फैसला इतिहास में हमेशा यादगार रहेगा। 

Similar News