SwadeshSwadesh

सिविल टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Update: 2019-01-04 18:06 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को कोठी मीना बाजार मैदान से विकास की कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागर में अधिकारियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित शिलान्यास की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की जनसभा के रूट चार्ट, सीटिंग प्लान तथा पार्किंग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और सड़कों व साफ-सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 करोड़ की लागत से ऊपर की लोकार्पण व शिलान्यास की परियोजनायें सम्मिलित की जाए। आगरा सिविल टर्मिनल से सम्बन्धित बाधाओं को शीघ्र दूरकर इस परियोजना को भी शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाय। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष बल दिया। इसके साथ ही कहा कि आगरा मण्डल व आस-पास के क्षत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आगरा मण्डल व आस-पास के जनपदों से भी लोगों की सहभागिता होगी। इस दृष्टि से 5 से 8 जनवरी तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाय। बैठक में सांसद प्रो. कठेरिया, महापौर नवीन जैन, विधायकगण, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, आयुक्त अनिल कुमार, एडीजी अजय आनन्द, डीआईजी लव कुमार, जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, एसएसपी अमित पाठक, सीडीओ रविन्द्र कुमार मांदड़, अपर आयुक्त अनिल कुमार यादव व संयुक्त विकास आयुक्त अशोक बाबू मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News