SwadeshSwadesh

योगीराज लीलाशाह जी जन्मोत्सव पर होगा 'गोवंश' का भंडारा

—योगीराज साईं लीलाशाह के 139वें जन्मोत्सव पर महोत्सव का आयोजन कल से

Update: 2019-03-29 14:22 GMT

आगरा। साईं जी की कर्मभूमि व तीर्थ स्थल पर कल हर भक्त का मन उत्सव के आनंद में डूबा होगा। संत शिरोमणी ब्रह्मनिष्ठ योगीराज सांई लीलाशाह जी का 139वां दो दिवसीय जन्मोत्सव पर्व 31 मार्च व एक अप्रैल को हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज में आयोजित महोत्सव के तहत 31 मार्च को भव्य रथयात्रा व 1 अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन होगा। हजारों श्रद्धालु सांई जी की पावन कुटिया के दर्शन करेंगे। यह जानकारी न्यू शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्यों ने दी।

श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी व सचिव जितेन्द्र त्रिलोकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को साईं लीलाशाह जी की रथयात्रा शाम 6 बजे श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर शाहगंज क्षेत्र (गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचेगी) में भ्रमण करेगी। जगह-जगह रथयात्रा का पुष्पों से स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 7 बजे सत्गुरु जी का दुग्धाभिषेक, 8 बजे हवन व 9 बजे गौवंश का भंडारा होगा। दोपहर 12.30 बजे सभी भक्तों के लिए प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल को शाम 6 बजे आयोजित भजन संध्या में इंदौर के भजन गायक सांई गुरमुख दास व बड़ौदा के पिंटू सोनी भक्ति के रंग बिखेरेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्टी अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी, सचिव जितेन्द्र, हरीश होतचंदानी, महेश मंघरानी, हेमन्त भोजवानी, जेपी धर्मानी, हरीश टहलयानी, पूरनचंद, मनीष हरजानी, लक्ष्मण दास परियानी, चिम्मन पेरवानी उपस्थित थे।   

Similar News